दशमस्थ शुक्र विवाह के पश्चात भाग्योन्नति और धनलाभ करवाता है।।

Dasham Ghar Me  Shukra
Dasham Ghar Me  Shukra

दशमस्थ शुक्र विवाह के पश्चात भाग्योन्नति और धनलाभ करवाता है।। Dasham Ghar Me  Shukra.

हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, आज हम दशम भाव में स्थित शुक्र के शुभाशुभ फल के विषय में बात करेंगे। मूलतः कुण्डली के दशम भाव में बैठा शुक्र आपके शरीर को सुंदर बनाता है और आकर्षक व्यक्तित्त्व देता है।।

ऐसा शुक्र आपका स्वभाव शांत और आपको मिलनसार बनाता है। आप विवादों से बचने का भरशक प्रयास करेंगे। आमतौर पर आपका नैतिक आचरण अच्छा रहेगा।।

आप धार्मिक और श्रद्धालु स्वभाव के होंगे। यज्ञ और पूजा पाठ में आपकी अच्छी रुचि होगी। दान पुण्य जैसे कार्यों में आपकी पूरी श्रद्धा होगी। धन-दौलत की कमी आपको नहीं रहेगी।।

आपको अनेक शास्त्रों का ज्ञान होगा। आप यशस्वी व्यक्ति होंगे और लोग आपको आदरणीय और माननीय मानेंगे। आप एक अच्छे वक्ता भी होंगे।।

आपके पास सोने-चांदी रत्न इत्यादि का संग्रह हो सकता है। राजपक्ष या सरकार से भी आपका जुडाव हो सकता है। या तो सरकारी नौकरी कर सकते हैं अथवा कोई पद-प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं।।

आप जिस चीज का संकल्प करेंगे वह अवश्य ही पूर्ण होगी। आप विपरीत लिंगियों के चहेते होंगे। आपका विवाह उच्चकुल में होना चाहिए। विवाह के पश्चात भाग्योन्नति और धनलाभ होना चाहिए।।

जीवनसाथी से आपको अच्छा लाभ और सम्मान प्राप्त होगा। गायन, वादन, साहित्य रचना, चित्रकारी जैसी ललित कलाओं में आपकी अच्छी रुचि होगी। आपका जीवन सुखी रहेगा और आप विभिन्न देशों में प्रवास करेंगे।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.  

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।

वापी ऑफिस:- शॉप नं.- 101/B, गोविन्दा कोम्प्लेक्स, सिलवासा-वापी मेन रोड़, चार रास्ता, वापी।।

प्रतिदिन वापी में मिलने का समय: 10:30 AM 03:30 PM

सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।

प्रतिदिन सिलवासा में मिलने का समय: 05: PM 08:30 PM

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here