चतुर्थस्थ राहु बुद्धिमान एवं श्रीमंत बनाता है।। Chauthe Bhav Me Rahu.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, आज हम बात करेंगे किसी भी जन्म कुंडली के चौथे भाव में बैठे हुए राहु के शुभ अशुभ फल के विषय में। वैसे तो राहु एक छाया ग्रह माना जाता है। परंतु जन्म कुंडली में यह जिस स्थान या जिस राशि पर बैठता है उसी भावेश या राशिश के अनुसार या उसके स्वभाव के अनुसार शुभाशुभ फल जातक को प्रदान करता है।।
परंतु प्राकृतिक रूप से राहु अगर कुंडली के प्रथम भाव में बैठा हो तो किस प्रकार का फल देगा इस विषय में आज हम विस्तृत चर्चा करेंगे। यह चौथा स्थान चंद्र का है, जो राहु का दुश्मन है। इस भाव में यदि राहु शुभ हो तो जातक बुद्धिमान, श्रीमंत तथा शुभ कार्यों के पीछे धन खर्च करवायेगा।।
तीर्थयात्रा उसके लिए लाभदायक साबित होगी। यदि गुरु भी शुभ हो तो विवाह के बाद जातक का ससुराल पक्ष धनवान बनता है। यदि चंद्र उच्च का हो तो जातक अत्यंत समृद्धशाली बन जाता है। ऐसे जातकों को पारा से जुड़े किसी काम या व्यवसाय से लाभ होता है।।
यदि राहु अशुभ हो और चंद्र भी कमजोर हो तो पैसे के मामले में सहन करना पड़ता है। कोयला इकट्ठा करना, शौचालय मरम्मत का कार्य, घर पर छप्पर बदलना और चून्हे बनाने जैसे कार्य करना उसके लिए अशुभ होता है।।
अगर इस प्रकार के दोष आपके जीवन में हो तो इसका कुछ सहज उपाय आप कर सकते हैं। जैसे चाँदी के आभूषण पहनें। बहते जल में ४०० ग्राम हरा धनिया या बादाम अथवा दोनों जल में प्रवाहित करने से ऐसे राहु का दूषित प्रभाव समाप्त हो जाता है।।
अगर कुंडली के चौथे घर में राहु हो और आपको इस प्रकार की कोई परेशानी हो तो ब्लू रंग के कपड़े कदापि न पहनें। गले में एक चाँदी की सिकड़ी पहनकर रखें। बहते नदी के जल में एक नारियल प्रवाहित करें।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।
सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के सामने, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।
सिलवासा ऑफिस में प्रतिदिन मिलने का समय:-
10:30 AM to 01:30 PM And 05:30 PM to 08:30 PM.
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]