चतुर्थस्थ शनि परोपकारी एवं गुणवान बनाता है।।

Chauthe Ghar Me Shani
Chauthe Ghar Me Shani

चतुर्थस्थ शनि परोपकारी एवं गुणवान बनाता है।। Chauthe Ghar Me Shani.

हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, जन्म कुण्डली के चतुर्थ भाव में बैठा शनि आपको उदार और शांत बनाता है । आप गंभीर, धैर्य सम्पन्न और लोभरहित व्यक्ति होंगे ।।

आप व्यसनहीन, न्यायप्रिय और अतिथियों का सत्कार करने वाले व्यक्ति बनेंगे । आप परोपकार करने में खूब विश्वास रखेंगे तथा आप गुणवान व्यक्ति होंगे ।।

चतुर्थस्थ शनि आपको आपके जीवन में प्रचुर मात्रा में धन प्रदान करता है । आपके पास विभिन्न प्रकार के वाहन होंगे । आपको किसी और की सम्पत्ति भी मिल सकती है ।।

Astro classes, Astro Classes Silvassa, astro thinks, astro tips, astro totake, astro triks, astro Yoga

मित्रों, आप अपने देश से दूर देश में रहकर खूब तरक्की कर सकते हैं । आपके लिए आपकी उम्र का सोलहवां, बाइसवां, चौबीसवां, सत्ताइसवां और छत्तीसवां वर्ष भाग्योदय कारक रहेगा ।।

इन वर्षों में आपको नौकरी, विवाह, सन्तति आदि शुभफल मिल सकते हैं । हांलाकि यहां स्थित शनि छ्त्तीस साल की उम्र तक कभी-कभी कष्ट भी देता रहता है ।।

कभी-कभी ऐसा होता है, कि छत्तीस से छप्पनवें वर्ष की उम्र तक खूब सुख प्रदान करता है । उसके आगे-पीछे के जीवन को कष्टमय बना देता है चतुर्थ भाव का शनि ।।

आपको शत्रुओं के माध्यम से भी लाभ मिल सकता है । चतुर्थ भाव में बैठे शनि के दुष्प्रभाव के रूप में आपको शारीरिक रूप से सुख कम मिल सकता है । आपकी संगति खराब लोगों के साथ हो सकती है ।।

ऐसे शनि के वजह से मानसिक चिंता या कष्ट रह सकता है । माता को बीच-बीच में कष्ट रह सकता है । शनि की यह स्थिति कभी-कभी दो विवाह या घरेलू क्लेश की स्थिति भी उत्पन्न करती है ।।

मित्रों, जन्म कुण्डली के चतुर्थ भाव में बैठा शनि कभी-कभी अपने स्वयं के पिता की सम्पत्ति से वंचित भी कर देता है । इसके लिये अन्य लेखों में बताये गये शनि के दोषों कि शान्ति हेतु उपायों को अपनाकर अपनी स्थिति कुछ हद तह ठीक कर सकते हैं ।।

Astro classes, Astro Classes Silvassa, astro thinks, astro tips, astro totake, astro triks, astro Yoga

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे  YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here