कुण्डली में गुरु का दोष एवं उपाय।।

Guru Ka Dosh And Upay
Guru Ka Dosh And Upay

कुण्डली में गुरु का दोष एवं उपाय।। Guru Ka Dosh And Upay.

हैलो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, उत्तम श्रेणी का जीवन जीने के लिए आपकी कुण्डली में गुरु का शुभ होना बहुत जरूरी है। बिना शुभ गुरु के आपके जीवन में कभी भी उत्तम श्रेणी का धन, मान-सम्मान नहीं मिलती। अनेकों प्रकार की बाधाएं निरन्तर आती रहती हैं। कहा जाता है कि जिसके उपर गुरु ग्रह की कृपा हो जाए उसके जीवन में कोई अपूर्णता नहीं रह जाती।।

परंतु अगर आपकी कुण्डली में गुरु शुभ ना हो और आपको गुरु की विशेष कृपा प्राप्त करनी हो तो आपके लिए गुरुवार का दिन बहुत खास साबित हो सकता है। गुरुवार के दिन गुरु की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए अनेक लोग गुरु ग्रह के साथ ही अपने गुरु एवं भगवान विष्णु की पूजा आराधना एवं गुरु मंत्रों का जप भी करते हैं।।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह दोष पूर्ण हो तो उस जातक का इस दोष के कारण नौकरी, मकान, शादी विवाह जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आपको गुरु ग्रह को प्रसन्न करना है तो आपको अपने जीवन में कुछ उपाय करने होंगे। इससे आपकी किस्मत बदल सकती है। आपको सर्वोत्तम श्रेणी की कामयाबी भी मिल सकती है।।

आइये जानें कुछ खास उपाय।। Guru Ko Khush Karne Ka Upay.

मित्रों, अगर उपायों की बात करें तो गुरु ग्रह के दोष से पीड़ित व्यक्ति को गुरुवार के दिन सुबह स्नान के जल में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद घर के पूजा स्थल पर भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं। भगवान विष्णु की पूजा करना गुरुवार के दिन शुभ माना जाता है। पीले कुशासन पर बैठकर “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जप करें।।

भगवान विष्णु की पूजा के बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ भी करें। उपरोक्त मंत्र के जप के बाद इसी मंत्र बोलते हुए हुए केसर का तिलक अपने माथे पर लगाकर, केले के वृक्ष में पूजन मे रखे जल को अर्पित कर देवें। अगर संभव हो तो गुरुवार के दिन उपवास भी रखें और पीले कपड़े पहनें, बिना नमक का बना भोजन भी करें। ये आपके लिए शुभ हो सकता है। गुरुवार के दिन पीले रंग का वस्त्र धारण करना या खाद्य पदार्थों मे पीले भोजन ग्रहण करना गुरु ग्रह की अनुकूलता के लिए शुभ माना जाता है।।

गुरु ग्रह की कृपा प्राप्ति के कुछ अन्य सामान्य उपाय॥ जी Guru Ki Kripa Prapti Ka Upay.

मित्रों, अपने जन्म कुण्डली के अनुसार भी गुरू को अपने अनुकूल बनाने हेतु किसी श्रेष्ठ ज्योतिषी से सलाह लेकर उपाय करें। गुरु ग्रह को अनुकूल बनाने हेतु गुरुवार को गरीब कन्याओं या अपंग लोगों को पीली वस्तुओं का दान करें। यह उपाय भी आपकी किस्मत बदल सकता है। गुरुवार की सुबह और शाम को 108 बार अपने गुरु मंत्र का जप करने से भी आपकी कोई विशिष्ट मनोकामना पूरी होती है।।

अगर कमाई होने के बाद भी पैसों की कमी रहती है तो पैसों की स्थिरता हेतु गुरुवार के दिन सूर्यास्त के समय केले के वृक्ष के नीचे गाय के घी का दीपक जलाएं। शीघ्र विवाह के लिए गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ी हल्दी लगाकर खिलायें। साथ ही थोड़ा सा गुड़ और चने की पीली दाल का भोग भी गाय को लगायेँ। इस उपाय से आपके शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.  
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।
सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।

प्रतिदिन सिलवासा में मिलने का समय: 10:30 AM 01:30 PM & 05: PM 08:30 PM

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here