जूते-चप्पल चोरी होना बहुत अच्छी बात है, क्योंकि…।।

Mangalik Yoga Ya Dosha
Mangalik Yoga Ya Dosha

जूते-चप्पल चोरी होना बहुत अच्छी बात है, क्योंकि…।। Jute Chappal Chori hona Achchhi Bat Hai, Lekin Kyon.

हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, हम ऐसा कभी भी नहीं चाहते हैं, कि हमारी कोई चीज चोरी या गुम हो जाए । किसी भी प्रकार की चोरी को अशुभ माना जाता है, लेकिन ज्योतिष के अनुसार जूते-चप्पल चोरी होना शुभ माना गया है । और अगर शनिवार के दिन ऐसा होता है तो इससे शनि के दोषों से राहत मिलती है ।।

वैसे तो चोरी होना प्रत्यक्ष रूप से धन की हानि को दर्शाता है । लेकिन जूते-चप्पल की चोरी को शुभ माना जाता है । खासतौर पर यदि शनिवार के दिन चमड़े के जूते चोरी होते हैं तो इसे बहुत अच्छा समझना चाहिए ।।

मित्रों, जो लोग जूते-चप्पल चोरी होने के ज्योतिषीय लाभ जानते हैं वे शनिवार को शनि मंदिरों में जूते-चप्पल स्वयं छोड़ आते हैं । आखिर शनिवार को जूते चोरी हो जाने से क्या लाभ होता है ?।।

आखिर ऐसा क्यों माना जाता है, कि चमड़े के जूते चोरी हो जाएं तो सारी परेशानी उसके साथ चली जाती हैं ? वास्तव में यह मान्यता ज्योतिषीय आधार पर प्रचलित है । ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और कठोर ग्रह माना गया है ।।

astro classes, Astro Classes Silvassa, astro thinks, astro tips, astro totake, astro triks, astro Yoga

मित्रों, शनि जब किसी व्यक्ति को विपरित फल देता है तो उससे कड़ी मेहनत करवाता है । बदले में फल के नाम पर नाम मात्र का प्रतिफल प्रदान करता है । जिन लोगों की कुंडली में साढ़ेसाती या ढैय्या हो, या जिसकी राशि में शनि अच्छे स्थान पर न हो, उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।।

शनिवार शनि का दिन माना जाता है । हमारे शरीर के अंग भी ग्रहों के प्रभाव से प्रभावित होते हैं । जैसे त्वचा (चमड़ी) और पैरों में शनि का वास माना गया है । पैर और त्वचा से संबंधित चीजें शनि के निमित्त दान की जाए तो कई प्रकार के शुभ फल प्राप्त होते हैं ।।

इतना ही नहीं इससे पैर तथा त्वचा से संबंधित बीमारियों में भी राहत मिलती है । हमारी त्वचा और पैर का कारक ग्रह शनि माना जाता है । अत: चमड़े के जूते अगर शनिवार को चोरी होते हैं तो मानना चाहिए कि हमारी परेशानी चली गयीं ।।

जूते-चप्पल की चोरी होने के बाद अब ये समझना चाहिये की शनि अब ज्यादा परेशान नहीं करेगा । शनिवार को शनि मंदिरों में जूते भी छोडऩे से शनि के कष्ट कम हो जाते हैं । शनि से सम्बन्धित परेशानियाँ उम्मीद से अधिक कम हो जाती हैं ।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे   YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Video’s.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.

Santan Dosh And Nivaran Vidhi Part-4

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here