कुण्डली के कौन से ग्रहों के रत्न पहन सकते हैं।। Kaun Sa Ratna Dharan Kare.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, सामान्यत: रत्नों के बारे में अधिकांश लोगों को भ्रांति होती है। जैसे विवाह न हो रहा हो तो पुखराज पहन लें? मांगलिक हो तो मूँगा पहन लें? गुस्सा आता हो तो मोती पहन लें? लेकिन कौन सा रत्न कब पहना जाए इसके लिए कुंडली का सूक्ष्म निरीक्षण बहुत जरूरी होता है।।
लग्न कुंडली, नवमांश, ग्रहों का बलाबल, दशा-महादशायें आदि सभी का गहराई से अध्ययन करने के बाद ही रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। यूँ ही रत्न पहन लेना जीवन तक के लिये नुकसानदायक हो सकता है।।
मित्रों, जो मोती मानसिक शान्ति का प्रतिक या कारक माना जाता है, वही मोती डिप्रेशन भी दे सकता है। मूँगा प्रोपर्टी देनेवाला माना जाता है, लेकिन वही मूंगा आपका रक्तचाप गड़बड़ कर सकता है। पुखराज आपका अहंकार बढ़ा सकता है और आपका पेट गड़बड़ कर सकता है।।
सामान्यत: लग्न कुण्डली के अनुसार कारक ग्रहों के (लग्न, नवम, पंचम) रत्न पहने जा सकते हैं। जो ग्रह शुभ भावों के स्वामी होकर पाप प्रभाव में हो, अस्त हो या शत्रु क्षेत्री हो उन्हें प्रबल बनाने के लिए भी उनके रत्न पहनना लाभदायक सिद्ध हो सकता है।।
मित्रों, रत्न पहनने के लिए दशा-महादशाओं का अध्ययन भी जरूरी होता है। केंद्र या त्रिकोण के स्वामी ग्रह की महादशा में उस ग्रह का रत्न पहनने से अधिक लाभ मिलता है।।
3, 6, 8, 12 के स्वामी ग्रहों के रत्न कभी नहीं पहनने चाहिए। इनको शांत रखने के लिए दान एवं मंत्र जप का सहारा लेना चाहिए। रत्न निर्धारित करने के बाद उन्हें पहनने का भी विशेष तरीका होता है। रत्न को अँगूठी या लॉकेट के रूप में निर्धारित धातु (सोना, चाँदी, ताँबा, पीतल) में बनवाना चाहिये।।
जिस ग्रह का स्टोन धारण करना हो उस ग्रह के लिए निहित वार वाले दिन शुभ घड़ी में रत्न पहनना चाहिये। इसके पहले रत्न को दो दिन कच्चे दूध में भिगोकर रखें। शुभ घड़ी में उस ग्रह के मंत्र का निश्चित संख्या में जप करके रत्न को सिद्ध करें।।
अगर आप ये जाप 21 हजार से 1 लाख तक कर सकते हैं, तो अत्युत्तम होगा। तत्पश्चात इष्ट देव का स्मरण कर रत्न को धूप-दीप दिखाकर उसे प्रसन्न मन से धारण करना चाहिये। इस विधि से रत्न धारण करने से ही वह पूर्ण फल देता है।।
मंत्र जप एवं रत्न की सिद्धि के लिए किसी विद्वान् ब्राह्मण की मदद भी ली जा सकती है। शनि और राहु के रत्न कुंडली के सूक्ष्म निरीक्षण के बाद ही पहनना चाहिए अन्यथा इनसे भयंकर नुकसान या जेल यात्रा भी हो सकता है।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Video’s.
“संतान प्राप्ति के योग, समय एवं उपाय ।।” – My trending video.
“मिथुन राशि की कुंडली में गुरु का 12 घरो में शुभ अशुभ फल ।।” – My Latest video.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]
Your mode of telling everything in this piece of writing is actually fastidious,
every one be able to without difficulty be aware of it, Thanks a lot.
Attractive section of content. I just stumbled upon your site and in accession capital to assert that I acquire actually enjoyed
account your blog posts. Anyway I will be subscribing to
your augment and even I achievement you access consistently fast.