मांगलिक दोष के लक्षण एवं उपाय।। Mangal Dosh ka Upay.
मित्रों, मांगलिक दोष के लक्षण वैसे तो बहुत हैं, परन्तु आज मैं आपलोगों को कुछ मुख्य-मुख्य लक्षण गिनवाते हैं। जन्म कुण्डली में मंगल जब 1, 4, 7, 8 एवं बारहवें घर में बैठा हो सम्पूर्ण मंगल दोष अथवा मांगलिक दोष का निर्माण होता है।।
जिस जातक की कुण्डली में ऐसा हो तो वह जातक अत्यन्त गुस्से वाला होता है। बात-बात में गुस्सा हो जाना। अत्यन्त जिद्दी होना। किसी का कहा कभी भी न मानना। अत्यन्त उत्साही होना यह सब मांगलिक होने के लक्षण होते हैं।।
मांगलिक दोष स्त्री जातक और पुरुष जातक दोनों में से किसी में भी हो सकता है। इस मांगलिक दोष के कारण शादी-विवाह में देरी होती है। ऐसे जातकों के विवाह के समय अनेकों विघ्न आते हैं। इसके वजह से जातक का विवाह संबंध तय नहीं हो पाता है। यहाँ तक की विवाह संबंध तय होकर भी कई बार छूट जाता है।।
ऐसे जातको के अधिक उम्र गुजरने पर भी कई बार विवाह भी नहीं होता है। विवाह हो भी जाय तो विवाह के पश्चात् जीवनसाथी से प्रायः विवाद होते रहता है। इसके कारण पति-पत्नी के संबंधों में कटुता की स्थिति सदैव बनी रहती है। मंगल को उग्रता वाला ग्रह माना जाता है इसलिए मांगलिक दोष वाले लोगों का स्वभाव गर्म माना जाता है।।
मांगलिक लोगों में बहुत गर्म और उग्र उर्जा होता है। जिसका यदि सही इस्तेमाल नहीं किया जाए तो कुछ न कुछ गलत हो सकता है। ऐसा नहीं है, कि मांगलिक होना सदैव गलत फल ही देता है। सेना के जवानों कि कुण्डली जब आप देखेंगे तो 99.99% जवानों कि कुण्डली में मंगल दोष होता ही है।।
बहुत से लोग जिनकी कुण्डली में मंगल न हो वे जीवन पर्यंत प्रयास करते ही रह जाते हैं, उनका सेना में सेलेक्शन नहीं हो पाता है। अथवा कोई उचे पद पर बैठे अधिकारी को देखेंगे तो गुरु और मंगल दोनों जब कुण्डली में प्रभावी हों तभी यह संभव हो पाता है। तो कुण्डली में मंगल होना मात्र अशुभ नहीं होता। उसकी स्थिति कैसी है? इसपर निर्भर करता है, कि वह शुभ फल देगा या अशुभ।।
अगर आपकी कुण्डली में मंगल अशुभ फलदायी हो तो इसका पहला उपाय है, इसकी शान्ति किसी वैदिक ब्राह्मण से करवाएँ। अगर विवाह हो गया हो और वैवाहिक जीवन में उपरोक्त दोष मिल रहे हों तो शान्ति अवश्य करवाएँ। विवाह से पहले किसी जानकार ज्योतिषी से वर-वधू कि कुण्डली अवश्य दिखाएँ। कुण्डली मिलाकर ही विवाह करें। क्योंकि अगर दोनों मांगलिक हों तो दोष समाप्त हो जाता है।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।
सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के सामने, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।
सिलवासा ऑफिस में प्रतिदिन मिलने का समय:-
10:30 AM to 01:30 PM And 05:30 PM to 08:30 PM.
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]