यदि मंगल नीच या पाप प्रभाव में हो.

Pap Prabhavi Mangal Ka Upay
Pap Prabhavi Mangal Ka Upay

कुण्डली में मंगल नीच का एवं पाप प्रभाव में हो तो क्या करें ।। Pap Prabhavi Mangal Ka Upay.

हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, आज हम कुण्डली में मंगल के पाप प्रभाव में अथवा नीच का होकर अशुभ फलदायी होने पर क्या फल देता है ? तथा ऐसी स्थिति में हम क्या करें कि हमें शुभ फल की प्राप्ति हो ।।

मंगल सेना पति होता है, भाई का भी द्योतक और रक्त का भी करक माना गया है । इसकी मेष और वृश्चिक राशि होती है । कुण्डली में मंगल के अशुभ होने पर भाई एवं पटीदारों से विवाद हो सकता है ।।

रक्त सम्बन्धी समस्या, नेत्र रोग, उच्च रक्तचाप, क्रोधित होना, उत्तेजित होना, वात रोग और गठिया हो जाता है । रक्त की कमी या खराबी वाला रोग हो जाता ।।

Pap Prabhavi Mangal Ka Upay

जातक अत्यन्त क्रोधी स्वभाव का हो जाता है । मान्यता यह भी है, कि बच्चे जन्म लेते ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं । विशेषत: जब मंगल लग्न या द्वितीय भाव को प्रभावित करें तब ऐसा विशेषकर होता है ।।

इतना ही नहीं कुण्डली में मंगल यदि नीच का हो अथवा पाप प्रभाव में हो और कुण्डली में बृहस्पति भी कमजोर हो तो जातक अत्यन्त उत्पाती, क्रोधी होगा, तोड़फोड़ करेगा तथा चोरी की भी आदत हो सकती है ।।

ऐसे जातकों की सतत काउंसलिंग करवानी चाहिये, अच्छे संस्कार देना चाहिये तथा मंगल से सम्बंधित द्रव्यों का दान करना चाहिये ।।

ऐसे मंगल की शान्ति हेतु ताँबा, गेहूँ एवं गुड, लाल कपडा तथा माचिस आदि का दान करें । तंदूर की मीठी रोटी का दान भी करना लाभदायी होता है । बहते पानी में रेवड़ी एवं बताशा बहाएँ तथा मसूर की दाल दान में दें ।।

हनुमद आराधना करना, हनुमान जी को चोला अर्पित करना, हनुमान मंदिर में ध्वजा दान करना, बंदरो को चने खिलाना, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड का पाठ और ॐ अं अंगारकाय नमः का १०८ बार नित्य जप करना श्रेयस्कर होता है ।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे  YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here