जन्मकुंडली में परिभाषा योग।।

Paribhasha yog
Paribhasha yog

जन्मकुंडली में परिभाषा योग।। Paribhasha yog.

मित्रों, ज्योतिष में राहू को शुभ ग्रह नहीं माना जाता। परंतु ऐसा नहीं है, कि राहू सदैव अशुभ फल ही देता है। यह राहू कभी-कभी जीवन में बहुत अच्छे फल भी देता है। महर्षि पाराशर ने राहू के बारे में लिखा है, कि – “त्रिखटे राहोर्बलम्” त्रिखट भावों में राहू बलवान एवं शुभफलदायी होता है। मानव जीवन का दर्पण कहा गया है। ज्योतिष के माध्यम से आप अपने भविष्य को बखूबी जान-समझ सकते हैं।।

आज मैं आपलोगों को एक ऐसे ही महत्वपूर्ण योग की जानकारी देता हूँ। जिसे “परिभाषा योग” अथवा “राहू परिभाषा योग” भी कहा जाता है। यह राहू जिस व्यक्ति की कुण्डली में “राहु परिभाषा योग” (Paribhasha Yoga) का निर्माण करता है। वह व्यक्ति राहु के कोप से मुक्त रहता है।।

यह योग जन्मपत्री में तब निर्मित होता है जब राहु लग्न में स्थित हो। साथ ही तीसरे, छठे या ग्यारहवें भाव में उपस्थित हो और उस पर किसी शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो राहु का परिभाषा योग (Paribhasha Yoga) व्यक्ति को आर्थिक लाभ देता है। स्वास्थ्य को उत्तम बनाये रखता है। इस योग से प्रभावित व्यक्ति के सभी कार्य आसानी से बन जाते हैं।।

जिस व्यक्ति की कुण्डली में “राहु परिभाषा योग” (paribhasha yoga) होता है। उस व्यक्ति को राहु के बुरे प्रभाव कभी भी किसी भी परिस्थिति में नहीं मिलते। कुंडली में जब राहु लग्न, तीसरे, छठे या ग्यारहवें भाव में स्थित हो और साथ ही शुभ ग्रहों की दृष्टि भी हो तो राहु अपना बुरा स्वभाव छोड़ देता है। राहु का “परिभाषा योग” व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य एवं अनेकों लाभ प्रदान करता है। जातक को ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।

सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के सामने, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।

सिलवासा ऑफिस में प्रतिदिन मिलने का समय:-
10:30 AM to 01:30 PM And 05:30 PM to 08:30 PM.

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here