अनिष्ट शनि का उपाय एवं क्षेत्र का चयन।।

Shani Ka Upay And Kshetra
Shani Ka Upay And Kshetra

कुण्डली के अनिष्ट शनि का अचूक उपाय एवं क्षेत्र का चयन।। Shani Ka Upay And Kshetra.

हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,

मित्रों, गोचर में शनि के अशुभ तथा कुंडली में पहले, चौथे, पांचवें व छठे भाव में स्थित होने की अवस्था को आर्थिक हानि, कानूनी समस्या, गठिया रोग एवं पलकों के झड़ने जैसी समस्यायें खड़ी करता है ।।

उपरोक्त घरों में बैठकर शनि कन्या के विवाह में विलंब, आग लगने, मकान गिरने तथा नौकरों के काम छोड़कर जाने जैसी घटनाओं का कारक बन जाता है ।।

मित्रों, अगर इस प्रकार की उपरोक्त समस्याओं में से कोई भी अगर आपके साथ हो तो अवश्य ही आपकी कुण्डली में भी यही समस्या होगी ।।

इन समस्याओं के समाधान के लिये आप क्या उपाय कर सकते हैं ? इसके लिये आप लोहे का छल्ला अथवा कड़ा धारण करें । मछलियों को आटे की गोलियां खाने को दें ।।

अगर आपके पास नौकर नहीं टिकते तो अपने भोजन का पहला कौर कौओं को दें । किसी सुनसान जगह पर थोडा सा हल्का गड्ढा खोदकर उसके सतह पर ही सुरमा का एक सीसी दबा दें ।।

परन्तु जिनकी कुण्डली मेष, वृषभ या तुला लग्न कि हो अथवा किसी भी प्रकार से आपकी कुण्डली में शनि कारक ग्रह बनता हो ऐसे अच्छे शनि ग्रह वाले जातकों को किस क्षेत्र का चयन करना चाहिये ।।

ऐसे लोग उत्पादन प्रबंधक, हार्डवेयर इंजीनियर, टैक्नीशियन, वैज्ञानिक, शोधकर्ता, विदेशी भाषा अनुवादक, कंप्यूटर प्रोग्रामर, प्राइवेट डिटैक्टिव, लैब टैक्नीशियन एवं स्टील फैक्ट्री के मालिक आदि कार्य का चयन करें तो बेहतर सफलता अर्जित कर सकते हैं ।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे  YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।

प्रतिदिन सिलवासा में मिलने का समय:

10:30 AM to 01:30 PM And 05: PM 08:30 PM

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected] 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here