हस्तरेखाओं में अपयश प्राप्ति के योग।। Signs of failure in palmistry.
मित्रों, हमने एक सदगुणी व्यक्ति के हाथ के रेखाओं में अनेकों लक्षणों के बारे में आपलोगों को विधिवत बता रखा है। आइए आज हम हाथ के ऎसे लक्षणों के बारे में चर्चा करेंगे जिनसे व्यक्ति को जीवन में अपयश का सामना करना पड़ता है। निम्नलिखित योगो में से जितने अधिक लक्षण व्यक्ति के हाथ में होगें उतने अधिक उसके अपयश प्राप्ति के योग बनते हैं।।
जिन व्यक्तियों के हाथ में बुध पर्वत विकसित होता है वह व्यक्ति कुछ ज्यादा ही चतुर होते हैं। जिनकी कनिष्ठिका अंगुली लंबी और मोटी होती है अथवा टेढ़ी होती है ऎसे व्यक्ति बहुत ही चालाक होते हैं। ऎसे व्यक्ति बहुत जल्दी कुमार्ग पर भी चले जाने वाले हो सकते हैं। जिस व्यक्ति कि हथेली में सूर्य रेखा पर धब्बे या गड्ढे हों या क्रॉस बना हो तो उस व्यक्ति के एक उम्र विशेष में बदनामी के योग बनते हैं।।
यदि इसके बाद भी सूर्य रेखा आगे दिख रही हो तो कुछ समय मानसिक परेशानी के बाद सब कुछ शांत हो जाता है। यदि किसी के हाथ में अन्य उपरोक्त दोषों के साथ बुध रेखा लहरदार हो या बुध पर्वत पर जाल बना हो या बुध पर्वत पर स्टार बना हो तो ऐसे व्यक्ति को केवल अपयश ही प्राप्त होता है। हाथ में तर्जनी अंगुली छोटि हो और गुरु पर्वत दबा हुआ हो तो भी बदनामी के योग बनते हैं।।
अन्य दोषों के साथ व्यक्ति का हाथ पतला भी हो तो भी बदनामी के योग बनते हैं। हाथ में शनि रेखा मोटी हो या दूषित हो तब भी अपयश मिलता है। यदि शनि रेखा मध्यमा अंगुली के तीसरे पोर तक प्रवेश कर जाए तब बुढ़ापे में अपयश मिलने की संभावना बनती है। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में दूषित मस्तिष्क रेखा हो तब भी अपयश मिलने की संभावना बनती है।।
हाथ में ह्रदय रेखा बनी ही ना हो या फिर ह्रदय रेखा छोटी हो तब भी अपमान मिलने की संभावनायेँ बनती है। हाथ में मंगल रेखा की एक शाखा चंद्र पर्वत तक जा रही हो और व्यक्ति का हाथ गुदगुदा हो या पतला हो तो ऎसे व्यक्ति को ड्रग्स लेने की आदत हो सकती है। यदि हाथ में मंगल रेखा की एक शाखा चंद्र पर्वत पर जा रही हो और व्यक्ति का हाथ भारी एवं सख्त हो तो ऐसा व्यक्ति अत्यधिक कामी हो सकता है।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।
सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के सामने, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।
सिलवासा ऑफिस में प्रतिदिन मिलने का समय:-
10:30 AM to 01:30 PM And 05:30 PM to 08:30 PM.
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]