उन्नति के मार्ग प्रशस्त करनेवाले गुरु दत्त।।

Unnati Data Guru Datta
Unnati Data Guru Datta

गृहकलह एवं उन्नति के मार्ग प्रशस्त करनेवाले गुरु दत्त।। Unnati Data Guru Datta.

मित्रों, मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा को भगवान दत्तात्रेय की जन्म जयन्ती सदियों से मनायी जाती रही है। यह पुर्णिमा भगवान दत्त को समर्पित है और इसी दिन दत्त जयंती मनाई जाती है। भगवान दत्तात्रेय को भगवान ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश तीनों का अवतार माना जाता है। भगवान दत्तात्रेय शीघ्र कृपा करने वाले और स्मरण मात्र से ही भक्तों पर कृपा बरसाने वाले देवता हैं। इसीलिए भगवान दत्तात्रेय को स्मृतिगामी भी कहा जाता है।।

भगवान दत्तात्रेय, ऋषि अत्रि और माता अनसूया के पुत्र हैं। उनके नाम पर ही दत्त संप्रदाय का उदय हुआ। भगवान दत्तात्रेय की पूजा से घर में सुख, समृद्धि, वैभव की प्राप्ति होती है। मान्यता है, कि अगर संकट की घड़ी में भक्त इन्हें सच्चे दिल से याद करें तो भगवान दत्तात्रेय अपने भक्तों की सहायता के लिए जरूर पहुंचते हैं।।

ईश्वर एवं गुरु दोनों के रूप में समाहित होने के कारण भगवान दत्तात्रेय को श्री गुरुदेव दत्त भी कहा जाता है। कहा जाता है, कि भगवान दत्तात्रेय ने 24 गुरुओं से शिक्षा प्राप्त की थी। दत्तात्रेय जयंती के अवसर पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। चौकी पर भगवान दत्त का चित्र या मूर्ति स्थापित करें।।

भगवान दत्तात्रेय को धूप, दीप, रोली, अक्षत, पुष्प आदि समर्पित करें। भगवान दत्तात्रेय की कथा पढ़ें और आरती कर प्रसाद बांटें। दक्षिण भारत में इस पर्व बहुत ही अधिक महत्ता है। भगवान दत्तात्रेय की पूजा आराधना से परिवार में शांति बनी रहती है। इनकी पुजा से गृहकलह की समाप्ती हो जाती है। गुरुदेव दत्त की पुजा से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होते हैं।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।

सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के सामने, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।

सिलवासा ऑफिस में प्रतिदिन मिलने का समय:-
10:30 AM to 01:30 PM And 05:30 PM to 08:30 PM.

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here