हस्तरेखा में सदगुणी होने के योग।।

Yoga for being virtuous in palmistry
Yoga for being virtuous in palmistry

हस्तरेखा में सदगुणी होने के योग।। Yoga for being virtuous in palmistry.

मित्रों, हस्तरेखाओं के माध्यम से व्यक्ति के चरित्र का चित्रण भी बहुत अच्छी तरह से किया जाता है। बशर्ते की हाथ देखने वाला व्यक्ति इस ज्ञान में कुशलता प्राप्त हो और वह बारीकी से हर क्षेत्र के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का विश्लेषण कर सके। आइए आज हम हस्त रेखाओं के माध्यम से एक सदगुणी व्यक्ति के बारे में जानने का प्रयास करते हैं।।

आज हम देखते हैं, कि हाथ में वह कौन सी रेखाएँ अथवा चिन्ह होती हैं जिनके माध्यम से हम यह कह सकते हैं, कि यह हाथ एक अच्छे चरित्र वाले व्यक्ति का है। यह एक ऐसा व्यक्ति है, जिसमें गुणों की खान हैं। हाथ में स्थित गुरु प्रधान एवं सूर्य प्रधान व्यक्ति के कुमार्ग पर चलने की संभावना लगभग नहीं होती है। ऎसे लोग किसी भी तरह से बुरे कार्यों से लगभग सम्बन्ध नहीं रखते हैं।।

ऐसे लोग कोई ऐसा काम नहीं करते जिसे करने से वह बदनामी के घेरे में आ जाएँ। आइए सभी लक्षणों पर एक दृष्टि डालने का प्रयास करें। जिस व्यक्ति के नाखूनों का आकार गोल होता है, वह व्यक्ति मित्रता के सभी कर्तव्य निभाता है। नाखूनों में गुलाबी रंग की चमकीली आभा व्यक्ति के सहृदय होने का प्रमाण देती है। ऎसा व्यक्ति एक अच्छे दिल वाला होता है।।

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में ह्रदय रेखा और मस्तिष्क रेखा शाखाओं से युक्त हो लेकिन उनकी शाखाएँ एक्-दूसरे से टकराती ना हों। साथ ही इन दोनों मुख्य रेखाओं के बीच फासला भी अच्छा हो तो ऎसा व्यक्ति अनेकों प्रकार के सदगुणों से भरा होता है। हाथ की लगभग सभी रेखाएँ पतली हों और बिना किसी दोष के स्थित हों तो ऎसा व्यक्ति सदगुणी होता है।।

किसी भी व्यक्ति के हाथ में मंगल रेखा पतली हो और वह जीवन रेखा से दूर हो तो ऎसे व्यक्ति के अंदर बहुत से गुणों का भंडार होता है। हाथ में गुरु मुद्रिका बनी हो तो ऎसा व्यक्ति अच्छे गुणों वाला व्यक्ति होता है। हाथ में गुरु पर्वत पर क्रॉस बना हो या गुरु पर्वत पर आड़ी, तिरछी अथवा खड़ी रेखा बनी हो तो भी ऎसा व्यक्ति सदगुणों की खान होता है।।

यदि हाथ में सीधी तथा लंबी अंगुलियाँ हों और जब हाथ को फैलाएँ तब यह अंगुलियाँ पंखे की तरह अलग-अलग फैल जाएँ तथा इन सभी अंगुलियों का झुकाव हथेली से बाहर की ओर हो। हाथ की हथेली का रंग गुलाबी हो और लचीली त्वचा हो तो वह व्यक्ति सदगुणी होता है। किसी व्यक्ति का हाथ काले रंग का हो तो उसके हाथ की गहरे रंग की त्वचा गुलाबी होने का फल देती है।।

ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Watch YouTube Video’s.

इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.

वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें।।

किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं।।

सिलवासा ऑफिस:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के सामने, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा।।

सिलवासा ऑफिस में प्रतिदिन मिलने का समय:-
10:30 AM to 01:30 PM And 05:30 PM to 08:30 PM.

WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here