किसी महिला के जीवन में मंगल का शुभाशुभ प्रभाव।। Mangal Se Prabhavit Mahila.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, मंगल ग्रहों का सेनापति है और अग्नितत्व प्रधान ग्रह है । इसका रंग लाल है और ये रक्त-संबंधो का प्रतिनिधित्व करता है । जिस किसी भी स्त्री की जन्म कुंडली में मंगल शुभ और मजबूत स्थिति में होता है उसे वह प्रबल राज योग प्रदान करता है ।।
कुण्डली का शुभ मंगल स्त्रियों को अनुशासित, न्यायप्रिय, समाज में प्रिय और सम्मानित बनाता है । जब मंगल ग्रह का पापी और क्रूर ग्रहों के साथ सम्बन्ध होता है तो स्त्री को मान-मर्यादा भूलने वाली, क्रूर और ह्रदय हीन भी बना देता है ।।
क्योंकि मंगल रक्त और स्वभाव में उत्तेजना, उग्रता और आक्रामकता लाता है । इसीलिए जन्म कुंडली में विवाह से संबंधित भावों, जैसे द्वादश, लग्न, द्वितीय, चतुर्थ, सप्तम एवं अष्टम भाव में मंगल कि स्थिति को विवाह और दांपत्य जीवन के लिए अशुभ माना जाता है । ऐसी कन्या मांगलिक कहलाती है ।।
मेरे विचार में मांगलिक होना कोई भयावह बात नहीं है । क्योंकि अच्छे और शुभ मंगल से कोई भी स्त्री की सोच ऊँची होती है और वह उच्च पद तक पहुँचती है । जहाँ तक विवाह का सवाल है वह जन्म कुंडली मिलाकर ही करना चाहिए ।।
लेकिन जिन स्त्रियों की जन्म कुंडली में मंगल कमजोर स्थिति में हो वह आलसी और बुजदिल होती है । ऐसी स्त्रियाँ थोड़ी सी डरपोक भी होती है । वो मन ही मन सोचती है पर प्रकट रूप से कह नहीं पाती और मानसिक अवसाद में घिरती चली जाती है ।।
कमजोर मंगल वाली स्त्रियाँ हाथ में लाल रंग का धागा बांध कर रखे और भोजन करने के बाद थोडा सा गुड जरुर खाये । ताम्बे के गिलास में पानी पियें और अनामिका में ताम्बे का छल्ला पहनें । एक अच्छे ज्योतिषी को दिखा कर उसकी सलाह लेकर अगर जरुरी हो तो मूंगा धारण करें ।।
जिन स्त्रियों की जन्म कुंडली में मंगल उग्र स्थिति में होता है उनको लाल रंग कम धारण करना चाहिए । ऐसे लोगों को मसूर की दाल का दान करना चाहिए । रक्त-सम्बन्धियों का सम्मान करना चाहिए जैसे बुआ, मौसी, बहन, भाई और अगर शादी शुदा है तो पति के रक्त सम्बन्धियों का भी सम्मान करें ।।
हनुमान जी की उपासना, पूजा, हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड आदि का पाठ करना चाहिये । अथवा यूँ कहें की कैसे भी करके हनुमान जी शरण में रहना चाहिये । इस प्रकार के कार्यों से मंगल दोष को शांत रखता है ।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.
ज्योतिष से सम्बन्धित अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख तथा टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]