वृश्चिक राशि वालों की जिन्दगी में प्यार एण्ड रोमांस ।। Vrishchik Rashi Walo Ka Love And Romance.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz,
मित्रों, हर इंसान की जिन्दगी में प्यार और रोमांस एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है । प्यार और रोमांस हर व्यक्ति की जरुरत होती है, जो पूरा होना ही चाहिये । आज हम वृश्चिक राशि के लिए उनकी जिन्दगी में प्यार और रोमांस की क्या स्थिति रहेगी इस विषय में बात करेंगे ।।
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए प्यार किसी के लिए अपनी सारी इच्छाओं को न्यौछावर करने जैसा होता है । इनका यह गुण् इनकी जिन्दगी, विचार और पसंद आदि में झलकती हैं ।।
इनके लिए प्यार सर्वोच्च होता हैं भले ही इसे प्रदर्शित करने और समझने का तरीका शारीरिक या अलग हो सकता है । इनके लिए दैहिक सुख द्वारा प्यार को पाना एक अनजानी और अनछुयी पहेली को जानने जैसा हैं ।।
इनके इस पहलु की वजह से ये गलत समझे जाते हैं । परन्तु इस राशि चिह्न के लिए यह अध्यामिकता को पाने जैसा होता है । ये ताकतवर, सुरक्षात्मक, सौम्य, प्यारे और निष्ठावान प्रेमी होते हैं ।।
शुरुआत में ये शांत रहते हैं पर अपने प्यार को समझने के लिए और जानने के लिए ये पूरा समय लेते हैं । ताकतवर और चुम्बकिय आकर्षण के मालिक ये असंख्यों का ध्यान अपनी ओर खिचने में सफ़ल होते हैं ।।
कई लोग इनके आकर्षण का शिकार हो जाते हैं । पर शायद ही ये कभी उनका फ़ायदा उठाते हैं । प्यार में इनका व्यवहार बहुत सधा हुआ और नपा-तुला होता हैं । परन्तु जब इन्हें प्यार हो जाता है तब ये पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं ।।
ये मजनु की तरह प्यार में रमे हुए होते हैं । बाहर से कठोर लगने वाले इस राशि के जातक अन्दर से असुरक्षित महसूस करते हैं, कि कहीं इस बेदर्द जमाने के चक्कर में इनका प्यार बिछुड़ न जाये ।।
ज्योतिष के सभी पहलू पर विस्तृत समझाकर बताया गया बहुत सा हमारा विडियो हमारे YouTube के चैनल पर देखें । इस लिंक पर क्लिक करके हमारे सभी विडियोज को देख सकते हैं – Click Here & Watch My YouTube Channel.
इस तरह की अन्य बहुत सारी जानकारियों, ज्योतिष के बहुत से लेख, टिप्स & ट्रिक्स पढने के लिये हमारे ब्लॉग एवं वेबसाइट पर जायें तथा हमारे फेसबुक पेज को अवश्य लाइक करें, प्लीज – My facebook Page.
वास्तु विजिटिंग के लिये तथा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने एवं अपनी कुण्डली बनवाने अथवा किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह दोष शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केन्द्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 – 8690 522 111.
E-Mail :: [email protected]